टीना अहूजा ने कृष्णा अभिषेक को दिया ताना, कहा- 'मैंने मुंह खोला तो बवाल हो जाएगा

गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच पिछले सात सालों से चल रही अनबन के बारे में सब जानते हैं। हालांकि हाल ही में दोनों ने यह दावा किया था कि उनके परिवार में अब कोई मतभेद नहीं है, लेकिन गोविंदा की बेटी टीना अहूजा (Tina Ahuja) ने कृष्णा अभिषेक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

टीना ने इस विवाद को लेकर कहा, "इन दोनों के बीच की लड़ाई बहुत टॉक्सिक थी। अगर मैंने कुछ कहा तो बवाल हो जाएगा। कृष्णा अभिषेक से हमारे परिवार का झगड़ा सात साल तक चला। मैं तो खुद को इस सब ड्रामे से दूर रखना पसंद करती हूं। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। यह सब बातें अब पुरानी हो गई हैं, और हमें अतीत को भूलने का समय आ चुका है। मैं अपने कजिन से मिली और उनकी तरफ से मुझे सब ठीक लगा। हर कोई अपनी जिंदगी में खुश है, और मैं भी अपने काम में व्यस्त हूं। हमें जिंदगी से और क्या चाहिए?"

इस बयान से यह साफ हो गया है कि टीना अपने परिवार के विवाद से खुद को दूर रखती हैं और अब इसे पीछे छोड़ने का वक्त मानती हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ